ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सात घंटे से बाधित है नवगछिया शहर में बिजली


नवगछिया शहर में शनिवार की सुबह सात बजे से गायब हुई बिजली दोपहर दो बजे तक तो नहीं आयी | सात घंटे से बाधित बिजली को लेकर आम लोगों को काफी गर्मी और उमस तथा परेशानी झेलनी पड रही है | दर्जनों लोगों के मोबाइल बंद हो चुके हैं | इसके अलावा इसका असर अन्य सेवाओं पर भी पड़ रहा है |
वहीं अधिकारियों के अनुसार मील टोला में टार टूटने के कारण विद्युत आपूर्ती बाधित हो गयी है | जिसे जल्द ही बहाल कर दिया जायेया |