ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में सर्टिफिकेट केस के निपटारे में आ रही है तेजी


  • नवगछिया अनुमंडल मुख्यालय में दायर सर्टिफिकेट केस के निपटारे में आ रही है तेजी |
  • इसकी पुष्टि अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने भी की है |
  • जिनके अनुसार पिछले दो दिनों में पाँच लोगों को पुलिस द्वारा किया गया था गिरफ्तार | 
  • इन लोगों द्वारा आंशिक राशि जमा करने तथा वसूली की किस्त निर्धारण के पश्चात किया गया जमानत पर रिहा |
  • बैंक के बकायेदारों के बीच मचा हड़कंप |