ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

दिलीप कुमार अस्पताल में भर्ती, हालत पहले से बेहतर

वरिष्ठ अभिनेता दिलीप कुमार आज भी एक
उपनगरीय अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें कल कुछ परेशानी होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
    दिलीप कुमार को कल रात बांद्रा स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद उनकी पत्नी और अभिनेत्री सायरा बानो ने संवाददाताओं को बताया था कि अभिनेता को कुछ बेचैनी महसूस हुई और उन्हें निरीक्षण के लिए अस्पताल में लाया गया।
    अस्पताल सूत्रों ने कल देर रात कहा था कि अभिनेता सघन चिकित्सा इकाई में हैं और उनकी हालत थोड़ी बेहतर है। दिलीप कुमार पिछले दिसंबर में 90 साल के हुए थे। दिलीप कुमार का असल नाम मुहम्मद यूसुफ खान है और उनका जन्म 11 दिसंबर 1922 को पेशावर (अब पाकिस्तान) में हुआ था।
    हिंदी सिनेमा उद्योग में छह दशक लंबी पारी खेलने वाले दिलीप कुमार ऐसे पहले अभिनेता रहे हैं, जिन्हें 1954 में शुरू किए गए फिल्मफेयर पुरस्कारों के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। दिलीप कुमार आठ बार इस पुरस्कार को जीत चुके हैं। इस वर्ग में सबसे ज्यादा फिल्म फेयर पुरस्कार जीतने के उनके रिकॉर्ड की बराबरी सिर्फ अभिनेता शाहरुख खान ही कर पाए हैं।
    दिलीप कुमार को भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए 1991 में पदम भूषण और 1994 में दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। वे वर्ष 2000 से 2006 तक राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं। वर्ष 1998 में उन्हें पाकिस्तान सरकार की ओर से दिए जाने वाले सर्वोच्च नागरिक सम्मान निशान-ए-इम्तियाज से सम्मानित किया गया था।