अनुपस्थित 53 बीएलओ का रुकेगा एक दिन का वेतन
- नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने दिया निर्देश |
- अनुपस्थित 53 बीएलओ का रुकेगा एक दिन का वेतन |
- मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2014 को लेकर अनुमंडलीय सभागार में हुई थी 9 सितंबर को बैठक |
- बैठक में जहां गोपालपुर विधान सभा क्षेत्र के कुल 235 में से 35 बीएलओ थे अनुपस्थित |
- वहीं बिहपुर विधान सभा क्षेत्र के 215 बीएलओ में से 18 बीएलओ रहे थे अनुपस्थित |
- इन सभी अनुपस्थित 53 बीएलओ से अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया द्वारा स्पष्टीकरण पूछा गया है |
- साथ ही एक दिन का वेतन स्थगित करने का भी आदेश जारी किया गया है |
- अनुमंडल पदाधिकारी के अनुसार संतोषप्रद जवाब मिलने पर मिल सकता है वेतन वापस |