ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

1 अक्टूबर से महंगी हो जाएगी रेल से ढुलाई


1 अक्टूबर से रेलवे से मालभाड़े की ढुलाई मंहगी हो जाएगी। रेलवे ने अक्टूबर से अगले साल जून तक अनाज, सीमेंट, आयरन ओर, कोयला समेत सभी तरह की कमोडिटी की ढुलाई पर 15 फीसदी बिजी सीजन सरचार्ज लगा दिया है। जो कि हर साल के मुकाबले 3-5 फीसदी तक ज्यादा है।
इससे पहले रेलवे अनाज जैसी कमोडिटी पर 10 फीसदी और बाकी कमोडिटी पर 12 फीसदी बिजी सीजन सरचार्ज लगाती थी। रेलवे मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक ईंधन की लगातार बढ़ रही कीमतों के चलते इस बार सरचार्ज में 5 फीसदी की ज्यादा बढ़ोतरी की गई है।
हालांकि रेलवे को ईंधन की कीमतों के मुताबिक यानी फ्यूल एडजेस्टमेंट कंपोनेंट के आधार पर मालभाड़े की दरों में बढ़ोतरी भी अगले महीने करनी है। लेकिन रेलवे ने अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं किया है।