ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया प्रखंड में लगा इंदिरा आवास शिविर



  • नवगछिया अनुमंडल के नवगछिया प्रखंड में लगा इंदिरा आवास शिविर । 
  • लाभुकों को पास बुक में मिली इंदिरा आवास की पहली राशि पचास हजार । 
  • इस शिविर का स्थानीय विधायक गोपाल मंडल ने दीप प्रज्वलित कर किया उदघाटन । साथ ही लाभुकों के बीच पासबुक वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । 
  • मौके पर ही बताया इंदिरा आवास के लाभ । पहली क़िस्त का काम पूरा करने पर ही मिलेगी बीस हजार की दूसरी क़िस्त । 
  • साथ ही बिचौलियों से बचने की भी दी सलाह । 
  • वहीँ बीडीओ बीणा कुमारी चौधरी के अनुसार इस शिविर में कुल 196 लाभुकों के बीच पासबुक वितरित किया गया ।