ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

खरीक प्रमुख की कुर्सी पर अरुणप्रभा का हुआ कब्जा


  • नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत खरीक प्रखंड के प्रमुख की कुर्सी पर आज अरुणप्रभा का हुआ कब्जा । 
  • विरोध में उतरी थी रीतू मिश्रा । जिसे चार मतों से हार का मुंह देखना पडा । 
  • अनुमंडल मुख्यालय में १७ अगस्त शनिवार को संपन्न हुआ चुनाव । 
  • सत्रह सदस्यों में से मतदान में शामिल हुए सोलह सदस्य । जिसमें से दस ने अरुणप्रभा के पक्ष में किया मतदान । छह सदस्यों ने किया रीतू मिश्रा के पक्ष में मतदान । 
  • एक सदस्य शाहजहाँ को पुलिस ने किया अनुमंडल परिसर में गिरफ्तार । जिसपर खरिक थाना में था एक मामला दर्ज । 
  • इस सीट पर पहले रंजना कुमारी थी काबिज । सदस्यों ने 17 जुलाई को लाया था अविश्वास प्रस्ताव ।