ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नौका दुर्घटना : एनडीआरएफ़ गोताख़ोरों ने खोज निकाला खगेश यादव की लाश

एनडीआरएफ़ गोताख़ोरों का विशेष दल 
  • नवगछिया में रविवार को हुई नौका दुर्घटना में लापता खगेश यादव की सोमवार को मिली लाश |
  • भागलपुर से आए एनडीआरएफ़ के विशेष गोताख़ोरों ने एक घंटे तीस मिनट में खोज निकाली लापता खगेश यादव की लाश |
  • भागलपुर के जिला पदाधिकारी ने भेजा था एनडीआरएफ़ के असिस्टेंट कमांडेंट ओम प्रकाश के नेतृत्व में गोताख़ोरों की विशेष टीम | 
  • एसपी नवगछिया शेखर कुमार ने बताया कि एनडीआरएफ़ के गोताख़ोरों की टीम में हैं 32 गोताखोर |
  • मुखिया निभा कुमारी तथा समाजसेवी सुजीत मण्डल ने बताया कि जहां पलटी थी नौका वहीं मिली खगेश की लाश |
  • मुखिया निभा कुमारी तथा समाजसेवी सुजीत मण्डल, प्रमुख विद्यापति मण्डल ने बताया कि खगेश था अपने पिता का एकलौता बेटा | 
  • मृतक की चार साल पहले हुई थी शादी | तीन साल का है मात्र एक बेटा |
  • जिसे नहीं है दो गज भी जमीन |
  • विधवा माँ सीता देवी और बेहद गरीब परिवार हुआ बेसहारा |
  • मुखिया ने परिजनों को दिया कबीर अन्त्येष्टि योजना का लाभ |