ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया : दियारा क्षेत्र की स्कूलों में शिक्षको की चलती है मनमानी


  • नवगछिया प्रखण्ड के दियारा क्षेत्र की स्कूलों में शिक्षको की चलती है मनमानी |
  • दुरूह रास्तों के कारण जहां नहीं जाते हैं निगरानी के लिए अधिकारी |
  • नवगछिया प्रखण्ड के कोसी पार स्थित है राजकीय मध्य विद्यालय कदवा |
  • ग्रामीणों के अनुसार कई शिक्षक रहते हैं अनुपस्थित |
  • अनुपस्थित शिक्षकों की भी बन जाती है हाजिरी | 
  • पढ़ाई पर पड़ रहे असर के कारण ग्रामीणों में पनप रहा है आक्रोश |
  • जहां प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं रामदेव रविदास |
  • प्रधानाध्यापक रामदेव रविदास ने कहा नहीं हो रही है गड़बड़ी | 
  • छुट्टी में जाने पर शिक्षकों का भरा जाता  है सीएल | 
  • एक शिक्षक राजीव कुमार रमन की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है उजानी |
  • ग्यारह शिक्षकों से चलाया जा रहा है स्कूल |
  • विद्यालय में नामांकित 950 छात्र में से उपस्थिति होती है 600 छात्रों की |