![]() |
अनुमंडलीय अस्पताल लाये गए चारों बच्चे |
- नवगछिया प्रखंड के खगड़ा पंचायत स्थित एक विद्यालय में चापाकल का पानी पीने से चार बच्चे हुए बेहोश ।
- बेहोश होते ही विद्यालय द्वारा बच्चों के परिजनों को किया गया सूचित | घटना की खबर से क्षेत्र में मची थी अफरा तफरी |
- विद्यालय में प्रार्थना के बाद सौरभ कुमार (वर्ग 7), कन्हैया कुमार (वर्ग 7), श्रवण कुमार (वर्ग 7) तथा पुरुषोत्तम कुमार (वर्ग 4) चारों हो गये थे बेहोश ।
- घटना नवगछिया प्रखंड के मध्य विद्यालय चक गरैया की ।
- सभी बच्चों को इलाज हेतु लाया गया नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल ।
- मौके पर डॉ सुधांशु कुमार ने किया उपचार ।
- हालात सामान्य होने पर अस्पताल से बच्चों को दे दी गयी छुट्टी ।