ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बिहपुर प्रमुख की कुर्सी मिली मनोज कुमार को, उपप्रमुख की सोनी देवी को




  • नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत जहां बिहपुर प्रमुख की कुर्सी मिली मनोज कुमार को |
  • वहीं उपप्रमुख की कुर्सी मिली सोनी देवी को  । 
  • जहां प्रमुख के लिए मनोज कुमार निर्विरोध हुए निर्वाचित 
  • वहीँ सोनी कुमारी के भाग्य का फैसला हुआ लोटरी के माध्यम से 
  • जिसके मतदान में शामिल हुए 15 सदस्य । जिसमें से पांच मत रद हो गये थे । साथ ही सोनी देवी तथा दूसरी उम्मीदवार निशा देवी को पांच पांच बराबर मत मिले थे । 
  • मौके पर ही अनुमंडल पदाधिकारी ने दिलाई पद व् गोपनीयता की शपथ ।