![]() |
पुनामा प्रतापनगर के उप मुखिया अनोज कुमार यादव |
- नवगछिया पुलिस ने पुनामा प्रतापनगर पंचायत के उप मुखिया अनोज कुमार यादव को उपकारा नवगछिया से लिया 24 घंटे के रिमांड पर ।
- जो लापता नवगछिया पंचायत सचिव रवीन्द्र सिंह मामले में था नवगछिया पुलिस का वांछित ।
- जिसने 3 अगस्त को सीधे नवगछिया कोर्ट में किया था आत्म समर्पण ।
- आज ही नवगछिया पुलिस ने लगायी थी रिमांड की अर्जी ।
- नवगछिया का पंचायत सचिव रवीन्द्र सिंह गत 18 जुलाई से है लापता |
- पंचायत सचिव के पुत्र केशव कुमार ने नवगछिया थाना में 22 जुलाई को कांड संख्या 176/13 के तहत दर्ज करायी थी प्राथमिकी |