नवगछिया थाना क्षेत्र में बदले गए चारों टाइगर मोबाइल
- नवगछिया पुलिस जिला के आदर्श थाना क्षेत्र में बदले गए चारों टाइगर मोबाइल पुलिस |
- पुराने टाइगर मोबाइल पुलिस की करतूतों की शिकायत पाहुची थी पटना डीजीपी के पास |
- एसपी नवगछिया शेखर कुमार ने जांच का जिम्मा सौंपा था एसडीपीओ नवगछिया को |
- जिसके तहत एक टाइगर मोबाइल पुलिस को किया गया है निलंबित |
- नए चारों टाइगर मोबाइल पुलिस ने 12 अगस्त को संभाली शहर की कमान |
- जिसमें शामिल हैं - जय राम पासवान (9507803109), आशुतोष कुमार (8409272288), शिव शंकर कुमार (8651359529) तथा नरेश प्रसाद सिंह |