ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

इस्माइलपुर में किसान की गोली मार कर हुई हत्या, प्राथमिकी दर्ज


  • नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत इस्माइलपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक गरीब किसान की गोली मार कर हुई हत्या |
  • इस हत्या कांड के खिलाफ किसान के पुत्र द्वारा इस्माइलपुर थाना में छह लोगों के खिलाफ दर्ज कराई गयी है प्राथमिकी |
  • नवगछिया एसपी शेखर कुमार के अनुसार किसान की हत्या का कारण है जमीन का विवाद |
  • किसान राधे राम की हत्या रात में अपने नया टोला फुलकिया स्थित बासा पर हुई |
  • हत्या की प्राथमिकी किसान के बेटे बबलू राम ने कराई दर्ज |
  • किया छह लोगों को नामजद |
  • इस्माइलपुर ने पोस्टमार्टम कराकर लाश सौंपी परिजनों को |