नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत गोपालपुर प्रखण्ड में बुधवार को गंगा नदी के कटाव पीड़ितों ने किया चार घंटों तक प्रखण्ड कार्यालय का घेराव |
जिसमें शामिल थे गोपालपुर प्रखण्ड के बुद्धूचक, बिंदटोली और कमलाकुंड गांवों के गंगा नदी से कटाव विस्थापित लोग |
पुनर्वास और राहत की मुख्य मांग को लेकर कटाव पीड़ितों ने किया था घेराव | वर्षों से झेल रहे हैं कटाव का दंश |
मौके पर शामिल देखे गए राजद के प्रमुख नेता सह पूर्व सांसद डॉ0 आरके राणा, राजद के जिलाध्यक्ष चक्रपाणि हिमांशु, युवा राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, जिला राजद के व्यवसायी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राहुल कश्यप और गौतम बनर्जी |
पूर्व सांसद डॉ0 आरके राणा की नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार से वार्ता के बाद समाप्त किया गया घेराव |
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980