ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

रेल हादसा : मृतकों के परिजनों को रेल देगा पाँच लाख का मुआवजा

  • बिहार में सोमवार की सुबह हुए एक रेल हादसे में 37 लोगों की कटने से हो गयी मौत | 
  • रेल विभाग ने मृतकों के परिजनों को पाँच लाख मुआवजे की की है घोषणा | 
  • साथ ही राज्य सरकार ने दो दो लाख मुआवजा देने की की है घोषणा  |
  • राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन से धमारा घाट स्टेशन पर हुआ यह हादसा | 
  • यह ट्रेन सहरसा से पटना जा रही थी |
  • इसके अलावा दर्जनों घायलों का इलाज हो रहा है खगडिया अस्पताल में | 
  • गंभीर रूप से घायल तीन को भेजा गया बेगूसराय | 
  • सुपौल के सांसद भी थे उसी ट्रेन में | आग लगाने की बात सुनते ही ट्रेन से उतर कर चले गए | 
  • आक्रोशित लोगों ने आग के हवाले किया पहले एसी बोगी को | फिर दूसरी बोगी में लगायी आग  | 
  • राज्यरानी एक्सप्रेस के अलावे एक और खड़ी ट्रेन की बोगी में लगाई आग | 
  • सात किलोमीटर तक पैदल चल कर सांसद सहित काफी लोग पहुंचे अगले स्टेशन बदला घाट |
  • सरकार और रेल विभाग की लापरवाही का लोग लगा रहे आरोप | घटनास्थल पर नहीं पहुंचे मुख्यमंत्री | 
  • लोकसभा और राज्यसभा में इस रेल हादसे की हुई चर्चा | 
  • लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने भी जताया शोक | 
  • झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत शोरेन ने भी इस रेल हादसे पर दुख व्यक्त किया है |