बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि
घटना की जांच के लिए एनआईए की टीम पहुंच रही है। वहीं पूरे मामले की जांच
करेंगी। नीतीश कुमार ने कहा कि मंदिर की सुरक्षा के लिए पर्याप्त व्यवस्था
थी लेकिन अब सुरक्षा और बढा दी गयी है। मुख्यमंत्री ने मांग की है कि मंदिर
की सुरक्षा सीआईएसएफ के हाथों में सौंपी जाए।
केन्द्र सरकार से मांग करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार मंदिर की
सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ के हाथों में दे दे। घटना स्थल का दौरा
करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी लोग इस घटना में शामिल हैं उनको
ढूंढ निकाला जाएगा और उन्हें कडी़ से कडी़ सजा दी जाएगी।
बीजेपी से गठबंधन तोड़ने के दो हफ्तों के भीतर ही बिहार के बोधगया में
9 सीरियल धमाके हो गये। धमाकों की पूर्व जांनकारी होने के बावजूद ना तो
सरकार सचेत थी और ना ही पुलिस प्रशासन। सरकार की इस लापरवाही के चलते शांति
के प्रतीक बोधगया मंदिर धमाकोंसे गूंज उठा है।
धमाकों के बाद स्थिति का जायजा लेने खुद नीतीश कुमार मुख्य सचिव और डीजीपी
के साथ महाबोधि मंदिर पहुंचे। नीतीश ने इसे बेहद दुखद घटना करार दिया है।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान नीतीश ने जानकारी देते हुए बताया कि महाबोधि
मंदिर में नौ धमाके हुए हैं, और दो बम को निष्क्रिय कर दिया गया है।
मुख्यंमत्री ने फौरन इस घटना के जांच के आदेश दे दिए है। सिलसिलेवार तरीके
से हुए इस घटनाक्रम की समीक्षा हो रही है।