ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

एनजीओ द्वारा लेखा बही संसाधन कार्यशाला शुरू

नवगछिया अनुमंडल की गैर सरकारी संस्था लक्की युवा महिला संघ की ओर से भ्रमरपुर स्थित महिला महाविद्यालय में बुधवार को लेखा बही संसाधन प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ किया गया. इस कार्यशाला का
उदघाटन नाबार्ड के  डीडीएम सुरेश शर्मा ने किया. इस मौके पर एनजीओ लक्की युवा महिला संघ की सचिव कंचन झा, प्रशिक्षक केशरी किशोर झा, यूको बैंक के शाखा प्रबंधक मो सज्जाद अली आदि उपस्थित थे.