ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

तीन वर्षीय भतीजे की कुल्हाड़ी से हत्या, चाचा गिरफ्तार, मामला जमीन विवाद का

नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत  खरीक थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में रवींद्र मंडल ने अपने सगे तीन वर्षीय भतीजे सत्यम कुमार को कुल्हाड़ी से काट डाला. घटना के तुरंत बाद जख्मी हालत में बालक को स्थानीय
चिकित्सक के यहां ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
घटना का शिकार बालक आरोपी के बडे. भाई रासबिहारी मंडल का पुत्र है. ग्रामीणों ने हत्यारे चाचा रवींद्र मंडल को मौके पर धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने रवींद्र को हिरासत में ले लिया व हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी जब्त कर ली. देर शाम पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया. खरीक थाने में रासबिहारी मंडल के बयान पर रवींद्र मंडल समेत गांव के ही शंकर मंडल व जवाहर मंडल को नामजद किया गया है. मामला भूमि विवाद का बताया जाता है.
प्राथमिकी के अनुसार सुबह  करीब सात बजे जब रासबिहारी मंडल अपने घर पर नहीं थे, तो रवींद्र कुल्हाड़ी लेकर अचानक घर आया और गाली गलौज करने लगा. इस बीच रासबिहारी मंडल की पत्नी सोनी देवी और बहू पूनम देवी कमरे में चली गयी और दरवाजा बंद कर लिया. रवींद्र ने कुल्हाड़ी से कमरे का दरवाजा तोड.ने का प्रयास किया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला. उस समय रासबिहारी मंडल का तीन वर्षीय पुत्र सत्यम आंगन में खाना खा रहा था. रवींद्र ने आक्रोश में सत्यम के पेट व पीठ पर कुल्हाड़ी से तीन चार बार प्रहार कर दिया. इस बीच मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने रवींद्र को दबोच लिया. घायल सत्यम को गांव के ही स्थानीय चिकित्सक के यहां ले गये. इस दौरान सत्यम की मौत हो चुकी थी.
बच्चे के पिता रासबिहारी मंडल ने कहा कि रवींद्र गांव के गलत लोगों के संगत में था. वह जमीन बेच कर नशा का सेवन करता था. रवींद्र को बार-बार मना करने पर भी नहीं मानने पर कुछ दिन पहले बड.ा भाई होने के नाते उन्होंने रवींद्र को पीट दिया था. रासबिहारी ने कहा कि सुबह वह घर पर नहीं थे. बांध के पास उन्होंने रवींद्र को जवाहर मंडल और शंकर मंडल के साथ देखा था, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया. कुछ ही देर बाद सूचना मिली की रवींद्र ने उनके अबोध बच्चे को मार दिया है.
जहां रासबिहारी मंडल का आरोप है कि शंकर व जवाहर ही बातों में आकर रवींद्र ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया. वहीं पुलिस हिरासत में रवींद्र ने कहा कि उसने ही अपने भतीजे को मार डाला. कारण कि उसका पिता मेरा हक छीन रहा था. वह व्यवसाय के लिए जमीन बेचता था, तो बड.ा भाई विरोध करता था. भाई की प्रताड.ना से तंग वह थाना गया था, लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी. वह सुबह कुल्हाड.ी से अपने बडे. भाई और उसकी पत्नी को ही मारने गया था, लेकिन सब के भाग जाने पर उसने बच्चे को मार कर अपना बदला लिया.