ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

देश के 7 हवाई अड्डों पर आतंकी हमले की आशंका

देश के 7 बड़े हवाई अड्डे आतंकियों के निशाने पर हैं। इन पर मंडरा रहा है आतंकी हमले का खतरा। इतना ही नहीं
आतंकवादी हवाई अड्डों पर हमले के साथ ही प्लेन हाईजैक करने की भी साजिश भी रच रहे हैं। सुरक्षा एंजेंसियों ने ये खुलासा किया है। खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक देश के सात बड़े शहरों दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, चेन्नई, बैंगलोर, हैदराबाद और गुवाहाटी के हवाई अड्डे आतंकियों के निशाने पर हैं।


सुरक्षा एजेंसियां पिछले कुछ दिनों से आतंकियों की सीमापार हो रही बातचीत पर नजर रखे हुई थी। इसी दौरान बातचीत पर हवाई अड्डों पर आतंकी साजिश का पता चला है। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक आंतकियों का कुछ छोटे एयरपोर्ट पर भी हमला कर विमानों को हाइजैक कर हमले करने का प्लान भी है। इस बार हमले में नए तरह के विस्फोटकों के इस्तेमाल की आशंका भी जताई गई है। सुरक्षा एजेंसियों के इस अलर्ट के बाद देश के सभी प्रमुख हवाई अड्डों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।