ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

उच्च न्यायालय के जस्टिस का नवगछिया स्टेशन पर हुआ स्वागत

उच्च न्यायालय पटना के जस्टिस भी एन सिन्हा और ए के लाल का नवगछिया न्यायालय के सभी न्यायिक दंडाधिकारियों द्वारा नवगछिया स्टेशन पर
शनिवार की सुबह भव्य स्वागत किया गया . ये जस्टिस द्वय कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन से भागलपुर जाने के लिए नवगछिया स्टेशन पर उतरे थे . जहां से ये लोग कई जिला के न्यायमूर्ति तथा न्यायाधीशों की ख़ास बैठक के लिए भागलपुर को रवाना हो गए .जहां से पुनःरात को वापस आकर कैपिटल एक्सप्रेस से पटना के लिए रवाना हुए | इस समय भी जज इंचार्ज सह मुंसिफ़ छेदी राम, एसडीजेएम धीरेन्द्र मिश्रा, एडीजे पंचम चंद्रमा सिंह, एडीजे चतुर्थ डीपी केशरी, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अभिजीत कुमार सहित न्यायिक पदाधिकारियों ने उनका सम्मान किया | इस मौके पर न्यायालय के प्रोटोकॉल पदाधिकारी सह नाजिर प्रमोद कुमार सिंह, जीआरपी, आरपीएफ़ तथा नवगछिया थाना के पुलिस पदाधिकारी भी तैनात दिखे |