भारी बारिश के कारण नागपुर वर्धा सेक्शन के सिंधी और तुलजापुर स्टेशन के
बीच रेल पटरियों और एक छोटे पुल के बह जाने से इस मार्ग पर रेल यातायात
बुरी तरह प्रभावित हुआ है.
रेल सूत्रों के अनुसार नागपुर
डिवीजन से गुजरने वाली दर्जनों ट्रेनों को या तो रद्द कर दिया गया है या
उनके मार्ग बदले गये हैं जिसके चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना
करना पड रहा है.
मध्य रेलवे नागपुर के जनसंपर्क अधिकारी
पी.डी. पाटिल ने बताया कि शुक्रवार से हो रही भारी बारिश के चलते सिंधी और
तुलजापुर स्टेशन के बीच पटरियां और छोटा पुल बह गया. इससे रेल सेवायें
अनिश्चितकाल के लिये प्रभावित हुई हैं.
इस मामले की सूचना मिलते ही नागपुर के
डीआरएम ब्रजेश दीक्षित अपने अन्य तकनीकी अधिकारियों के साथ घटना स्थल पर
पहुंच गये और मरम्मत के कायरे का निरीक्षण किया. मरम्मत का कार्य युद्ध
स्तर पर चलाया जा रहा है.