राष्ट्रीय उच्च पथ 31 के नवगछिया कचहरी के समीप मकन्दपुर चौक किनारे बनी एक अवैध दुकान पर बुधवार की सुबह एक ट्रक पलट गयी | जिसके नीचे दबी दुकान में सोये दो युवक की मौके पर ही मौत हो गयी | जिसे
गोपालपुर पुलिस ने अनुमंडलीय अस्पताल भेज कर पोस्ट मार्टम कराया | जहां मौके पर से ट्रक ड्राइवर भागने में सफल रहा |
यह दुर्घटना सुबह लगभग साढ़े चार बजे की बतायी जा रही है | जहां पश्चिम की तरफ से आ रही एक बड़ी ट्रक अचानक झोपड़ी नुमा होटल जैसी दुकान पर पलट गयी | जिस दुकान के अंदर सिंघीया मकन्दपुर निवासी पलटू साह उर्फ पारले साह पिता विजय साह तथा श्रवण साह पिता स्व- सिद्धेश्वर साह सो रहे थे | वहाँ मौके पर ही दोनों युवक की मौत हो गयी |
मौके पर ही गुस्साये लोगों ने राष्ट्रीय उच्च पथ को जाम कर दिया | सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी लाइनें लग गईं | दुर्घटना के बाद राष्ट्रीय उच्च पथ के जाम की खबर मिलते ही नवगछिया के एसपी शेखर कुमार तथा एसडीओ अखिलेश कुमार ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाया |
गोपालपुर पुलिस ने अनुमंडलीय अस्पताल भेज कर पोस्ट मार्टम कराया | जहां मौके पर से ट्रक ड्राइवर भागने में सफल रहा |
यह दुर्घटना सुबह लगभग साढ़े चार बजे की बतायी जा रही है | जहां पश्चिम की तरफ से आ रही एक बड़ी ट्रक अचानक झोपड़ी नुमा होटल जैसी दुकान पर पलट गयी | जिस दुकान के अंदर सिंघीया मकन्दपुर निवासी पलटू साह उर्फ पारले साह पिता विजय साह तथा श्रवण साह पिता स्व- सिद्धेश्वर साह सो रहे थे | वहाँ मौके पर ही दोनों युवक की मौत हो गयी |
मौके पर ही गुस्साये लोगों ने राष्ट्रीय उच्च पथ को जाम कर दिया | सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी लाइनें लग गईं | दुर्घटना के बाद राष्ट्रीय उच्च पथ के जाम की खबर मिलते ही नवगछिया के एसपी शेखर कुमार तथा एसडीओ अखिलेश कुमार ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाया |