ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मकन्दपुर चौक किनारे अवैध दुकान पर पलटी ट्रक, दो युवक की मौत

राष्ट्रीय उच्च पथ 31 के नवगछिया कचहरी के समीप मकन्दपुर चौक किनारे बनी एक अवैध दुकान पर बुधवार की सुबह एक ट्रक पलट गयी | जिसके नीचे दबी दुकान में सोये दो युवक की मौके पर ही मौत हो गयी | जिसे
गोपालपुर पुलिस ने अनुमंडलीय अस्पताल भेज कर पोस्ट मार्टम कराया | जहां मौके पर से ट्रक ड्राइवर भागने में सफल रहा |
यह दुर्घटना सुबह लगभग साढ़े चार बजे की बतायी जा रही है | जहां पश्चिम की तरफ से आ रही एक बड़ी ट्रक अचानक झोपड़ी नुमा होटल जैसी दुकान पर पलट गयी | जिस दुकान के अंदर सिंघीया मकन्दपुर निवासी पलटू साह उर्फ पारले साह पिता विजय साह तथा श्रवण साह पिता स्व- सिद्धेश्वर साह सो रहे थे | वहाँ मौके पर ही दोनों युवक की मौत हो गयी |
मौके पर ही गुस्साये लोगों ने राष्ट्रीय उच्च पथ को जाम कर दिया | सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी लाइनें लग गईं | दुर्घटना के बाद राष्ट्रीय उच्च पथ के जाम की खबर मिलते ही नवगछिया के एसपी शेखर कुमार तथा एसडीओ अखिलेश कुमार ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाया |