भारतीय थल सेना के दीमापुर केम्प में कार्यरत एक जवान की बुधवार को नवगछिया में रेल से कटने पर मौत
हो गयी . जो 15609 अप अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन से अपने छपरा जिला के नारायणपुर स्थित घर जा रहा था . नवगछिया स्टेशन पर कई प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि उक्त जवान पानी पीने के लिए इस ट्रेन से उतरा था . इस बीच ट्रेन चलने लगी. जिसके वापस ट्रेन पर चढ़ते समय वह फिसल कर गिर गया. जिसकी वजह से उसका शरीर कई टुकड़ों में कट गया . जिसकी पहचान राम नारायण सिंह के रूप में उसके पाकेट से बरामद परिचय पत्र के आधार पर हुई. उसके पाकेट से रेल पुलिस नवगछिया ने 1720 रुपये तथा एटीएम कार्ड और एक मोबाइल भी बरामद किया है. नवगछिया रेल पुलिस द्वारा बरामद मोबाइल के माध्यम से मृत जवान के परिजनों तथा अन्य सेना के जवानों को तत्काल इसकी सूचना दी गयी |
हो गयी . जो 15609 अप अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन से अपने छपरा जिला के नारायणपुर स्थित घर जा रहा था . नवगछिया स्टेशन पर कई प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि उक्त जवान पानी पीने के लिए इस ट्रेन से उतरा था . इस बीच ट्रेन चलने लगी. जिसके वापस ट्रेन पर चढ़ते समय वह फिसल कर गिर गया. जिसकी वजह से उसका शरीर कई टुकड़ों में कट गया . जिसकी पहचान राम नारायण सिंह के रूप में उसके पाकेट से बरामद परिचय पत्र के आधार पर हुई. उसके पाकेट से रेल पुलिस नवगछिया ने 1720 रुपये तथा एटीएम कार्ड और एक मोबाइल भी बरामद किया है. नवगछिया रेल पुलिस द्वारा बरामद मोबाइल के माध्यम से मृत जवान के परिजनों तथा अन्य सेना के जवानों को तत्काल इसकी सूचना दी गयी |