ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सेक्स सीन नहीं अब एक्शन करेंगी सन्नी लियोन

पोर्न स्टार और बॉलीवुड अभिनेत्री सन्नी लियोन और हॉट अभिनेत्री मिनिषा लांबा के साथ अपनी आने वाली फिल्म में अब एक्शन करती नजर आयेंगी.

सन्नी लियोन और मिनिषा लांबा  निर्देशक देवांग ढ़ोलकिया के साथ टीना एंड लोलो. नामक एक फिल्म में काम करने जा रही हैं. देवांग ढोलकिया ने कहा, हमारी फिल्म व्यस्क प्रधान नही होगी. यह एक थ्रिलर फिल्म है और इसमे मिनिषा लांबा भी महत्वपूर्ण किरदार निभायेंगी.

देवांग ढोलकिया ने कहा कि सन्नी को लोग फिल्मों में कुछ अलग देखना चाहते हैं और यह फिल्म सन्नी के इमेज को बदल देगी. फिल्म की कहानी महिला सशक्तीकरण पर आधारित है. इस फिल्म के अन्य कलाकारों का चयन किया जा रहा है और इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरू की जायेगी.

उल्लेखनीय है कि सन्नी ने अपने कैरियर की शुरूआत पूजा भट्ट की फिल्म जिस्म 2. से की थी. सन्नी की आने वाली फिल्मों मे एकता कपूर की .रागिनी एमएमएस 2 और कैजाद गुस्ताद की जैकपॉट. प्रमुख है.