जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रा बुधवार को भारी बरसात के कारण रोक दी
गई. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि
बालटाल और नुनवान आधार शिविर सें आज सुबह अमरनाथ यात्रा पर निकले जत्थे को भारी बरसात के
कारण रोक दिया गया है. उन्होंने बताया कि बालटाल शिविर से तड़के तकरीबन तीन हजार तीर्थ यात्रियों ने पवित्र गुफा के लिए अपनी यात्रा शुरू की. लेकिन आठ बजे इन्हें रोक दिया गया.
बालटाल और नुनवान आधार शिविर सें आज सुबह अमरनाथ यात्रा पर निकले जत्थे को भारी बरसात के
कारण रोक दिया गया है. उन्होंने बताया कि बालटाल शिविर से तड़के तकरीबन तीन हजार तीर्थ यात्रियों ने पवित्र गुफा के लिए अपनी यात्रा शुरू की. लेकिन आठ बजे इन्हें रोक दिया गया.
उधर दूसरी ओर अमरनाथ गुफा में हिमालिंग के दर्शन कर लौट रहे तीर्थ
यात्रियो को भी कई स्थानों पर रोक दिया गया है. पूरे रास्ते में कई जगह
फिसलन हो गई है. पहलगाम में भी भारी बरसात के कारण अमरनाथ यात्रा में बाधा
आई है. सरकारी तौर पर कहा गया है कि यह कोई गंभीर चिंता की बात नहीं है.
मौसम ठीक होते ही यात्रा को फिर से शुरू कर दिया जाएगा.