भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह भागलपुर के सांसद शाहनवाज हुसैन को बुधवार को बोधगया के महाबोधि मंदिर
में प्रवेश नहीं करने दिया गया. सात जुलाई को हुए सीरियल विस्फोटों के बाद
हुसैन बुधवार को
पार्टी विधायकों के साथ महाबोधि मंदिर की स्थिति का जायजा लेने बोधगया पहुंचे थे, लेकिन महाबोधि मंदिर के मुख्य द्वार पर तैनात पुलिसतर्मियों ने उन्हे अंदर प्रवेश करने से रोक दिया.
पुलिसकर्मियों ने भाजपा नेता को बताया कि यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और केंद्रीय गृहमंत्री सुशील शिंदे मंदिर का दौरा करने वाले है, इसलिए उन्हें मंदिर में दाखिल नहीं होने दिया जा सकता.
भाजपा कार्यकर्ता की पिटाई
इसी दौरान हुसैन से मिलने पहुंचे राज्य सरकार के पूर्व नगर आवास मंत्री प्रेम कुमार के साथ आए एक कार्यकर्ता ने सोनिया गांधी के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी. पुलिसकर्मियों ने कार्यकर्ता को चुप रहने को कहा लेकिन इसके बावजूद कार्यकर्ता ने नारेबाजी जारी रखी. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने कार्यकर्ता की पिटाई कर दी.
बहुत देर कर दी हुजूर आते-आते
वहीं इस पूरे मामले पर हुसैन ने गृहमंत्री सुशील शिंदे पर चुटकी लेते हुये कहा कि बहुत देर कर दी हुजूर आते-आते. उन्होंने कहा कि घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद वह बोधगया का दौरा कर रहे हैं. जबकि उनके गृह जिले पुणे मे जब हमला हुआ था तो वह वहां तत्काल पहुंच गये थे.
सोनिया भी सिर्फ़ एक सांसद
उन्होंने पत्रकारों के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा कि सोनिया जी भी सांसद है और मैं भी एक सांसद हूं. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि ऐसे में मुझे महाबोधि मंदिर में प्रवेश करने से रोकना कहा तक उचित है.
पार्टी विधायकों के साथ महाबोधि मंदिर की स्थिति का जायजा लेने बोधगया पहुंचे थे, लेकिन महाबोधि मंदिर के मुख्य द्वार पर तैनात पुलिसतर्मियों ने उन्हे अंदर प्रवेश करने से रोक दिया.
पुलिसकर्मियों ने भाजपा नेता को बताया कि यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और केंद्रीय गृहमंत्री सुशील शिंदे मंदिर का दौरा करने वाले है, इसलिए उन्हें मंदिर में दाखिल नहीं होने दिया जा सकता.
भाजपा कार्यकर्ता की पिटाई
इसी दौरान हुसैन से मिलने पहुंचे राज्य सरकार के पूर्व नगर आवास मंत्री प्रेम कुमार के साथ आए एक कार्यकर्ता ने सोनिया गांधी के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी. पुलिसकर्मियों ने कार्यकर्ता को चुप रहने को कहा लेकिन इसके बावजूद कार्यकर्ता ने नारेबाजी जारी रखी. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने कार्यकर्ता की पिटाई कर दी.
बहुत देर कर दी हुजूर आते-आते
वहीं इस पूरे मामले पर हुसैन ने गृहमंत्री सुशील शिंदे पर चुटकी लेते हुये कहा कि बहुत देर कर दी हुजूर आते-आते. उन्होंने कहा कि घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद वह बोधगया का दौरा कर रहे हैं. जबकि उनके गृह जिले पुणे मे जब हमला हुआ था तो वह वहां तत्काल पहुंच गये थे.
सोनिया भी सिर्फ़ एक सांसद
उन्होंने पत्रकारों के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा कि सोनिया जी भी सांसद है और मैं भी एक सांसद हूं. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि ऐसे में मुझे महाबोधि मंदिर में प्रवेश करने से रोकना कहा तक उचित है.