ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

पंचायत चुनाव : चार घंटे में ही सौ फीसद मतदान, चार की हत्या

पश्चिम बंगाल में हो रहे पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में शुक्रवार को हुए मतदान में चार लोगों की हत्या कर दी गई, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
इस दौरान कामदूनी में हुए गैंगरेप व हत्या से व्यथित लोगों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया।
उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना व हावड़ा जिले में मतदान के दौरान जमकर हिंसा हुई। उत्तर 24 परगना के आमडांगा के बोदाई गांव में माकपा व तृणमूल समर्थकों के बीच झड़प में बम विस्फोट से माकपा समर्थक मदरबख्श मल्लिक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि जिले के ही देगंगा थाना क्षेत्र के अयाजपुर में रात दस बजे हुए हमले में शेख अनवर हुसैन की मौत हो गई।
प्रदेश कांग्रेस समिति अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य ने दावा किया है कि हुसैन कांग्रेस कार्यकर्ता था और उस पर माकपा कार्यकर्ताओं ने हमला किया था। वहीं दक्षिण 24 परगना के लक्ष्मीकांतपुर में तृणमूल कांग्रेस समर्थक सनत घोष की गोली मारकर हत्या कर दी गई। तृणमूल ने माकपा पर इसका आरोप लगाया है। इस दौरान पहुंची पुलिस जीप पर भी फायर किया गया।
घुटियारीशरीफ में भी सोमनाथ चटर्जी नामक किशोर की पीटकर हत्या कर दी गई। उसका शव तालाब से बरामद हुआ। राज्य चुनाव आयोग के सचिव तापस राय ने बताया कि तनावपूर्ण माहौल में भी शाम तक औसतन 72 प्रतिशत मतदान हुआ है।
चार घंटे में सौ फीसद मतदान:
पहले व दूसरे चरण में जहां 18 से 19 घंटे तक रिकॉर्ड मतदान हुआ था, वहीं तीसरे चरण में उत्तर 24 परगना जिले के एक बूथ पर महज चार घंटे में ही सौ फीसद मतदान पूरा हो गया। चुनाव आयोग ने इसमें धांधली की आशंका के चलते रिपोर्ट तलब की है।