भागलपुर विधानसभा के 42 बूथ लेवल अफसरों ने निर्वाचन आयोग के आदेश की
अवहलेना की है। इन सभी बीएलओ ने मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य नहीं किया
है न ही निर्वाचन सामग्रियों को
अनुमंडल से उठाया है। इनके माध्यम से मतदाताओं के बीच फोटो पहचान पत्र का वितरण होना था।
सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह भागलपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सुनील कुमार ने समीक्षा के बाद पाया कि शहरी क्षेत्र के 42 बीएलओ ने पंजी नहीं लिया। निर्वाचन का काम नहीं किया। इन्हें फोन पर सूचना भी दी गई। 280 में 42 बूथों पर मतदाताओं के बीच सम्पर्क नहीं किया गया। जिसकी वजह से निर्वाचन आयोग का कार्य बाधित हुआ। एसडीओ ने बताया कि शुक्रवार को जिला पदाधिकारी के माध्यम से निर्वाचन आयोग को कार्रवाई की अनुशंसा की गई है। इनका वेतन रोका जा चुका है अब आयोग के निर्देश पर निलंबन की कार्रवाई हो सकती है।
जिन पर कार्रवाई होगी
अंजू कुमारी, माला गोस्वामी, राबिया खातून, सुनीता कुमारी, कुमारी रेणु, अभय कुमार मंडल, बिस्मिल्ला खातून, श्रीमती सरोज सिंह, अल्पना कुमारी, रूमझुम कुमारी, किरण कुमारी, अनीता बंका, मंजूला कुमारी, मोकिम उंद्दीन, नारायण मंडल, रंजीत प्रसाद वर्मा, राशदा खातून, आरफा अजीज, शादे अंबर, शबाना आजमी, नजमुस सेहर, गुलाम अब्दुल कादिर, रीता कुमारी, अब्दुल वदुद, किरण राणा, भारती कुमारी, राजेश्वर कुमार, शशि प्रभा, सुफिया जावेद, मो. सनोवर आलम, शकील जावेद, मजहर आलम, अशोक कुमार सिंह, रजिया बेगम, रिजवाना परवेज, नुरूल होदा, मोइनउद्दीन, तहम्मुल हुसैन, मीना घोष, प्रीति लता सिन्हा, विनय कुमार सिन्हा व मणि शंकर गोपाल।
अनुमंडल से उठाया है। इनके माध्यम से मतदाताओं के बीच फोटो पहचान पत्र का वितरण होना था।
सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह भागलपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सुनील कुमार ने समीक्षा के बाद पाया कि शहरी क्षेत्र के 42 बीएलओ ने पंजी नहीं लिया। निर्वाचन का काम नहीं किया। इन्हें फोन पर सूचना भी दी गई। 280 में 42 बूथों पर मतदाताओं के बीच सम्पर्क नहीं किया गया। जिसकी वजह से निर्वाचन आयोग का कार्य बाधित हुआ। एसडीओ ने बताया कि शुक्रवार को जिला पदाधिकारी के माध्यम से निर्वाचन आयोग को कार्रवाई की अनुशंसा की गई है। इनका वेतन रोका जा चुका है अब आयोग के निर्देश पर निलंबन की कार्रवाई हो सकती है।
जिन पर कार्रवाई होगी
अंजू कुमारी, माला गोस्वामी, राबिया खातून, सुनीता कुमारी, कुमारी रेणु, अभय कुमार मंडल, बिस्मिल्ला खातून, श्रीमती सरोज सिंह, अल्पना कुमारी, रूमझुम कुमारी, किरण कुमारी, अनीता बंका, मंजूला कुमारी, मोकिम उंद्दीन, नारायण मंडल, रंजीत प्रसाद वर्मा, राशदा खातून, आरफा अजीज, शादे अंबर, शबाना आजमी, नजमुस सेहर, गुलाम अब्दुल कादिर, रीता कुमारी, अब्दुल वदुद, किरण राणा, भारती कुमारी, राजेश्वर कुमार, शशि प्रभा, सुफिया जावेद, मो. सनोवर आलम, शकील जावेद, मजहर आलम, अशोक कुमार सिंह, रजिया बेगम, रिजवाना परवेज, नुरूल होदा, मोइनउद्दीन, तहम्मुल हुसैन, मीना घोष, प्रीति लता सिन्हा, विनय कुमार सिन्हा व मणि शंकर गोपाल।