ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मुंबई में अरबों रुपया और सोने के गहनों से लदे 4 ट्रक जब्त

मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से चार ट्रक बरामद किए गए हैं। इन ट्रकों में अरबों रुपए का नगद और सोना भरा हुआ है। रात दो बजे से नोटों की गिनती जारी है। ये चारों ट्रक आयकर विभाग और एनआईए यानि नेशनल
इंवेस्टिगेशन एजेंसी के ज्वाइंट ऑपरेशन में जब्त किए गए हैं। ये पैसा और सोना मुंबई से ट्रेन से गुजरात भेजा जाना था।
गुजरात के सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद और राजकोट में इस खजाने की डिलेवरी होनी थी। माल की डिलीवरी के लिए कुल 47 लोग शामिल थे। जिनमें सात ट्रक ड्राइवर शामिल हैं। इन सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। NIA को खबर मिली थी कि करीब 2500 करोड़ रुपए मुंबई से गुजरात जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर बीती रात करीब 9 बजकर 50 मिनट पर एनआईए ने आयकर विभाग के साथ मिलकर छापा मारा। 
इससे पहले कि चारों ट्रक में भरा पूरा पैसा और सोना ट्रेन में लोड होकर गुजरात रवाना होता, इन्हें जब्त कर लिया गया। सवाल उठ रहा है कि इतनी बड़ी रकम और सोना गुजरात में अलग-अलग शहरों में किन लोगों के पास भेजा जा रहा था और इसके पीछे कौन लोग शामिल हैं।