ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

रिलीज के साथ ही "मिल्खा" ने कमाए 20 करोड़

फरहान अख्तर की फिल्म भाग मिल्खा भाग ने तीन दिनों में करीब 20 करोड़
रुपए की कमाई कर ली है. फिल्म ने रिलीज से पहले ही यानि प्रिव्यू में ही 1.05 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था. शुक्रवार को भाग मिल्खा भाग ने 8.50 करोड़ कमाए जबकि शनिवार को अब तक लगभग 10.25 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. यानि फिल्म ने तीन दिनों में करीब 19.50 करोड़ कमा लिए है. इस हिसाब से फिल्म की शुरुआत अच्छी मानी जा सकती है.
ये जानकारी मशहूर फिल्म व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श ने ट्विटर के जरिए दी. राकेश ओमप्रकाश मेहरा निर्देशित यह फिल्म फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर धावक मिल्खा सिंह की जिंदगी पर आधारित है.
फिल्म की ज्यादातर समीक्षकों ने तारीफ की है और उम्मीद है कि इसके कलेक्शन में अभी और इजाफा होगा. इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है और शुक्रवार के बाद कलेक्शन में लगातार इजाफा हो रहा है.
भाग मिल्खा भाग वैसे तो ज्यादातर लोगों को पसंद आ रही है. लेकिन कुछ लोग इसकी लंबाई और धीमी चाल से नाराज हैं. तेज धावक पर फिल्म आधारित होने के बावजूद इसकी रफ्तार काफी कम है वहीं इसकी लंबाई तीन घंटे से भी ज्यादा है.
फरहान की एक्टिंग सभी को पसंद आ रही है लेकिन जरुरत से ज्यादा ड्रामा और स्लो मोशन वाले दृश्य दर्शकों को पसंद नहीं आ रहे हैं. फिल्म का अच्छा बिजनेस करने की सबसे बड़ी वजह फरहान अख्तर ही हैं जिन्होंने साबित कर दिया है कि वो अकेले के दम पर फिल्म चला सकते हैं.
पिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्मों की बात की जाए तो रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म लुटेरा की पहले हफ्ते की कमाई 26.8 करोड़ रही. फिल्म ने वीकेंड पर 18.5 करोड़ रुपए कमाए वहीं सोमवार को 2.7 करोड़, मंगलवार को 2.1 करोड़, बुधवार को 1.9 करोड़ और गुरुवार को 1.6 करोड़ रुपए कमाए. भाग मिल्खा भाग से कड़ी टक्कर मिलने के कारण अब इसके कलेक्शन में और इजाफा होने की उम्मीद नहीं है.