ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया के पुराने चिकित्सक डॉ0 एनके कुमार का निधन

नवगछिया शहर के पुराने जाने माने गोल्ड मेडलिस्ट चिकित्सक डॉ0 एनके कुमार का आज बुधवार की सुबह साढ़े तीन बजे तेज हृदयाघात से आकस्मिक निधन उनके नवगछिया हॉस्पिटल रोड स्थित निजी आवास
पर हो गया | वे 72 वर्ष के थे | वे अपने पीछे पत्नी के अलावा दो पुत्र तथा एक पुत्री सहित पूरा परिवार को छोड़ गये हैं |
नवगछिया में 1968 से सेवा दे रहे डॉ0 कुमार के आकस्मिक निधन से पूरा नवगछिया स्तब्ध हो गया | जिनके निधन पर प्रमुख समाज सेवी हुलास चंद्र रुंगटा, बालभारती स्कूल के न्यासी अजय कुमार रुंगटा, श्री गोपाल गौशाला के सचिव राम प्रकाश रुंगटा, वाणिज्य परिषद के सचिव पवन सर्राफ, बालभारती के उपाध्यक्ष जगदीश मावण्डिया, सांसद प्रतिनिधि प्रवीण कुमार भगत, सावित्री पब्लिक स्कूल के निदेशक राम कुमार साहू, नवगछिया समाचार के सम्पादक राजेश कानोडिया, लायन्स क्लब के अध्यक्ष डॉ0 बीएल चौधरी, मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चंद्र वर्मा, डॉ0 एके राय, डॉ0 सुधांशु कुमार, डॉ0 एके केजरीवाल, डॉ0 एपी झा, संजीव सिंह, अशोक कुमार गुप्ता ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है |
जानकारी के अनुसार डॉ0 एनके कुमार पहले से मधुमेह के रोगी थे | इधर पिछले एक माह से बुखार से पीड़ित चल रहे थे | दो दिनों पहले भागलपुर में जांच करायी गयी थी | जिसकी जांच रिपोर्ट मंगलवार को आई थी | लेकिन बुधवार की सुबह तेज हृदयाघात के कारण उनका निधन हो गया | जहां इस खबर के फैलते ही उनके निवास पर अंतिम दर्शन करने वालों का तांता लगा है |