उत्तराखंड में फंसे लोगों
को निकालने के लिए रेलवे ने मुफ्त सेवा वाली विशेष ट्रेनंे चलाने का फैसला
किया है। इसके अलावा ट्रेनों और अन्य हालात पर नजर रखने के लिए रेलवे बोर्ड
के अध्यक्ष विनय मित्तल की अध्यक्षता
में एक टास्क फोर्स का भी गठन किया गया है।
रेलवे बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक, रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने निर्देश दिया है कि उत्तराखंड से देश के हिस्सों के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जाएं। अधिकारी ने बताया कि ये विशेष ट्रेनें हरिद्वार से चलनी शुरू हो गई हैं। ज्यादा से ज्यादा रेलवे कोच हरिद्वार भेजे जा रहे हैं। एक स्पेशल ट्रेन दिल्ली से हैदराबाद के लिए चलाई गई है।
रेलवे ने हरिद्वार के अलावा देहरादून और ऋषिकेश में जहां अतिरिक्त बुकिंग काउंटर खोले है वहीं यात्रियों के लिए चिकित्सा की व्यवस्था भी कई है। दिल्ली और इन तीन स्टेशनों पर एक-एक सीनियर अधिकारी को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है। ये अधिकारी हैं- संजीव गर्ग- देहरादून (09717630953), डी. के. सिंह- ऋषिकेश (097171630969), हितेंद्र मल्होत्रा- हरिद्वार (09760534002) और विवेक श्रीवास्तव- दिल्ली (09717631001)। रेल मंत्रालय के मुताबिक ये अधिकारी स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हैं और जरूरत के हिसाब से कार्रवाई कर रहे है।
में एक टास्क फोर्स का भी गठन किया गया है।
रेलवे बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक, रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने निर्देश दिया है कि उत्तराखंड से देश के हिस्सों के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जाएं। अधिकारी ने बताया कि ये विशेष ट्रेनें हरिद्वार से चलनी शुरू हो गई हैं। ज्यादा से ज्यादा रेलवे कोच हरिद्वार भेजे जा रहे हैं। एक स्पेशल ट्रेन दिल्ली से हैदराबाद के लिए चलाई गई है।
रेलवे ने हरिद्वार के अलावा देहरादून और ऋषिकेश में जहां अतिरिक्त बुकिंग काउंटर खोले है वहीं यात्रियों के लिए चिकित्सा की व्यवस्था भी कई है। दिल्ली और इन तीन स्टेशनों पर एक-एक सीनियर अधिकारी को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है। ये अधिकारी हैं- संजीव गर्ग- देहरादून (09717630953), डी. के. सिंह- ऋषिकेश (097171630969), हितेंद्र मल्होत्रा- हरिद्वार (09760534002) और विवेक श्रीवास्तव- दिल्ली (09717631001)। रेल मंत्रालय के मुताबिक ये अधिकारी स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हैं और जरूरत के हिसाब से कार्रवाई कर रहे है।