ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

जानकारी : कल रात से लागू होगा ट्रेनों का नया टाइम टेबल

रेलवे का नया टाइम टेबल रविवार आधी रात (रात 12 बजे) से लागू हो जाएगा। नई समय सारणी में कई  एक्सप्रेस ट्रेनों की सेवा बढ़ाई गई है। कई  के रूट में विस्तार दिया गया है। कई ट्रेनों के संचालन दिन में परिवर्तन
किया गया है और कई  ट्रेनों के नंबर बदले गए हैं।
इसके साथ ही दिल्ली से जाने वाली 106 और आने वाली 85 ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है। ये ट्रेनें दिल्ली, लखनऊ, मुरादाबाद, फिरोजपुर और अंबाला मंडल से संचालित होंगी।
 इस वर्ष उत्तर रेलवे के बेड़े में कुल 42 यात्री ट्रेनें शामिल होंगी। इनमें 33 मेल और एक्सप्रेस, जबकि 9 लोकल होंगी।
उत्तर रेलवे ने इस बार एनसीआर के लिए दो डीजल मल्टीपल यूनिट (डेमू) ट्रेन और एक मेमू ट्रेन चलाने की घोषणा की है। नई ट्रेनों का रूट और समय तय कर लिया गया है।
नई समय सारणी में 9 एक्सप्रेस ट्रेनों की सेवा बढ़ाई गई है। 17 के रूट में विस्तार दिया गया है। 10 ट्रेनों के संचालन दिन में परिवर्तन किया गया है और दो ट्रेनों के नंबर बदले गए हैं।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से कटरा के लिए एसी एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी, भुवनेश्वर के लिए सुपरफास्ट ट्रेन चलेगी।
दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन से फिरोजपुर, सीकर और राजकोट के लिए नई ट्रेन चलेगी।
दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से तिरुवनंतपुरम, लोकमान्य तिलक एसी एक्सप्रेस चलेगी। पुरानी दिल्ली से छपरा, अंबाला कैंट, होशियारपुर के लिए नई ट्रेन चलेगी।