बिहपुर के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी व बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व
विधायक सीताराम सिंह आजाद जी के अंतिम दर्शन के लिए रविवार को उनके आवास पर
विभित्र दलों के नेताओं व आम लोगों की भीड. उमड.
पड.ी. सभी उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए. उनका अंतिम संस्कार गंगा तट पर किया गया. इससे पूर्व स्वर्गीय आजाद का पार्थिव शरीर बिहपुर के भाकपा कार्यालय एवं स्वराज आश्रम लाया गया.
स्वराज आश्रम में वरीय कांग्रेस नेता अजीत शर्मा, पूर्व विधायक अंबिका प्रसाद, पूर्व एमएलसी संजय यादव, पूर्व जिप सदस्य सुप्रभा भारती, प्रमुख अभिनंदन चौधरी, कॉमरेड निरंजन चौधरी, बिहपुर पश्चिम भाग एक के जिप प्रत्याशी इरफान आलम, रेणु चौधरी आदि ने स्वर्गीय आजाद के पार्थिव शरीर पर राष्ट्रीय ध्वज लपेटा. इस मौके पर दो मिनट का मौन रखा गया. सभी ने स्वर्गीय आजाद को श्रद्धांजलि दी.
मौके पर जदयू नेता रघुनाथ दास, राजद के अलख निरंजन पासवान, अहमद हुसैन, पूर्व मुखिया उमेश यादव, अजय कुमार सिंह, जिप प्रत्याशी पप्पू सिंह, स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के जिलाध्यक्ष राजनीति सिंह, हसन खां आदि शामिल थे. इससे पूर्व बिहपुर के पूर्व प्रमुख अरविंद चौधरी, नवगछिया बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष बंटु सिंह, सचिव ज्ञानदेव कुमार समेत कई खिलाड.ी व कई नेता कुंदन यादव व गणमान्य लोग स्वर्गीय आजाद को श्रद्धांजलि देने उनके आवास दयालपुर गांव पहुंचे.
पड.ी. सभी उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए. उनका अंतिम संस्कार गंगा तट पर किया गया. इससे पूर्व स्वर्गीय आजाद का पार्थिव शरीर बिहपुर के भाकपा कार्यालय एवं स्वराज आश्रम लाया गया.
स्वराज आश्रम में वरीय कांग्रेस नेता अजीत शर्मा, पूर्व विधायक अंबिका प्रसाद, पूर्व एमएलसी संजय यादव, पूर्व जिप सदस्य सुप्रभा भारती, प्रमुख अभिनंदन चौधरी, कॉमरेड निरंजन चौधरी, बिहपुर पश्चिम भाग एक के जिप प्रत्याशी इरफान आलम, रेणु चौधरी आदि ने स्वर्गीय आजाद के पार्थिव शरीर पर राष्ट्रीय ध्वज लपेटा. इस मौके पर दो मिनट का मौन रखा गया. सभी ने स्वर्गीय आजाद को श्रद्धांजलि दी.
मौके पर जदयू नेता रघुनाथ दास, राजद के अलख निरंजन पासवान, अहमद हुसैन, पूर्व मुखिया उमेश यादव, अजय कुमार सिंह, जिप प्रत्याशी पप्पू सिंह, स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के जिलाध्यक्ष राजनीति सिंह, हसन खां आदि शामिल थे. इससे पूर्व बिहपुर के पूर्व प्रमुख अरविंद चौधरी, नवगछिया बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष बंटु सिंह, सचिव ज्ञानदेव कुमार समेत कई खिलाड.ी व कई नेता कुंदन यादव व गणमान्य लोग स्वर्गीय आजाद को श्रद्धांजलि देने उनके आवास दयालपुर गांव पहुंचे.