मंगलवार की देर रात नवगछिया के एक बैंक का आपातकालीन अलार्म आधे घंटे से भी ज्यादा देर तक लगातार बजने से आस पास के क्षेत्र में अफरा तफरी की स्थिति पैदा हो गयी | जो पुलिस के पहुँचने पर
सामान्य हुई |
जानकारी के अनुसार नवगछिया एनएच 31 स्थित यूको बैंक की नवगछिया शाखा का आपातकालीन अलार्म एकाएक बजने से सनसनी फैल गयी. अलार्म करीब आधा घंटे से ज्यादा देर तक बजता रहा. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
मौके पर पहुंची नवगछिया पुलिस ने बैंक का ताला खुलवा कर तहकीकात की, तो पाया किसी तकनीकी गड.बड.ी के कारण अलार्म बज उठा था. फिर तार को काट कर अलार्म को निष्क्रिय किया गया. आशंका है कि या तो कोई शख्स बैंक लूटने की मंशा से या फिर अपराधियों द्वारा लूट की रैकी करने के लिए अलार्म बजा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया हो. एसपी के निर्देश पर शहर के विभित्र बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था बढ.ा दी गयी है. नवगछिया के थानेदार को रात्रि गश्ती में चौकसी का निर्देश दिया गया है.
सामान्य हुई |
जानकारी के अनुसार नवगछिया एनएच 31 स्थित यूको बैंक की नवगछिया शाखा का आपातकालीन अलार्म एकाएक बजने से सनसनी फैल गयी. अलार्म करीब आधा घंटे से ज्यादा देर तक बजता रहा. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
मौके पर पहुंची नवगछिया पुलिस ने बैंक का ताला खुलवा कर तहकीकात की, तो पाया किसी तकनीकी गड.बड.ी के कारण अलार्म बज उठा था. फिर तार को काट कर अलार्म को निष्क्रिय किया गया. आशंका है कि या तो कोई शख्स बैंक लूटने की मंशा से या फिर अपराधियों द्वारा लूट की रैकी करने के लिए अलार्म बजा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया हो. एसपी के निर्देश पर शहर के विभित्र बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था बढ.ा दी गयी है. नवगछिया के थानेदार को रात्रि गश्ती में चौकसी का निर्देश दिया गया है.