नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत बिहपुर प्रखंड के मिलकी गांव स्थित सौहार्द का प्रतीक दाता मांगन शाह का
सालाना उर्स-ए-पाक का आगाज बुधवार की मध्य रात 12 बज कर छह मिनट पर पहली
चादर
पोशी के साथ होगा.
इससे पहले सोमवार की रात नवगछिया एसपी शेखर कुमार, पत्नी सुषमा देवी, पुत्री तान्या एवं पुत्र आदित्य के साथ दाता मांगन शाह के दर पर पहुंचे. इस मौके पर बिहपुर इंस्पेक्टर दिनेश सिंह, थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह आदि मौजूद थे. उर्स इन्तेजामिया कमेटी ने दाता के मजार पर चादर भेंट की.
मौके पर एसपी ने इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष, उर्स कमेटी के सदर अजमत अलि, सचिव मो कासीम, कोषाध्यक्ष शाह वकील एवं अन्य सदस्यों के साथ उर्स की तैयारी की समीक्षा की.
बताते चलें कि दाता का उर्स 26 जून से तीन जुलाई तक चलेगा। जहां दाता के मजार परिसर में मेले के लिए सौ से अधिक संख्या में दुकानें सज गई हैं। इस मौके पर बुधवार की रात 12 बजकर 06 मिनट पर बिहपुर के स्व. लाल बिहारी मजूमदार के वंशज अरविंद दास अपने पूरे परिवार के साथ पहली चादरपोशी करेंगे।
दाता के सात दिवसीय उर्स में सभी संप्रदाय के लगभग 5 से 7 लाख जायरीन (श्रद्धालु) यहां पहुंचते हैं।
पोशी के साथ होगा.
इससे पहले सोमवार की रात नवगछिया एसपी शेखर कुमार, पत्नी सुषमा देवी, पुत्री तान्या एवं पुत्र आदित्य के साथ दाता मांगन शाह के दर पर पहुंचे. इस मौके पर बिहपुर इंस्पेक्टर दिनेश सिंह, थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह आदि मौजूद थे. उर्स इन्तेजामिया कमेटी ने दाता के मजार पर चादर भेंट की.
मौके पर एसपी ने इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष, उर्स कमेटी के सदर अजमत अलि, सचिव मो कासीम, कोषाध्यक्ष शाह वकील एवं अन्य सदस्यों के साथ उर्स की तैयारी की समीक्षा की.
बताते चलें कि दाता का उर्स 26 जून से तीन जुलाई तक चलेगा। जहां दाता के मजार परिसर में मेले के लिए सौ से अधिक संख्या में दुकानें सज गई हैं। इस मौके पर बुधवार की रात 12 बजकर 06 मिनट पर बिहपुर के स्व. लाल बिहारी मजूमदार के वंशज अरविंद दास अपने पूरे परिवार के साथ पहली चादरपोशी करेंगे।
दाता के सात दिवसीय उर्स में सभी संप्रदाय के लगभग 5 से 7 लाख जायरीन (श्रद्धालु) यहां पहुंचते हैं।