भारत की सबसे बड़ी मोबाइल सेवा कंपनी भारती एयरटेल ने आज अपनी 4जी की
दरों में 30 फीसदी तक की कटौती करके इस सेवा को वर्तमान 3जी दरों से भी
सस्ता कर दिया है। बीते साल दूरसंचार कंपनियों ने 3जी दरों
में 70 से 80 फीसदी तक की कटौती कर दी थी।
दरों में कटौती के साथ ही 4जी में 10जीबी पैक की कीमत महज 999 रुपये प्रति महीने होगी, जबकि एयरटेल 3जी पर इस पैक के लिए 1,500 रुपये महीने वसूलती है। जहां अब 4जी पर 3जीबी पैक की नई कीमत 650 रुपये होगी, वहीं एयरटेल 3जी में 3.1 जीबी के पैक के लिए 675 रुपये वसूलती है।
भारती एयरटेल ने एक बयान में कहा कि दरों में कटौती के बाद 4जी पर उसका 2 जीबी का डाटा पैक 450 रुपये का पड़ेगा। इसी तरह 3जी में 2 जीबी का डाटा पैक 450 रुपये का आता है।
एक सप्ताह पहले शीर्ष मोबाइल सेवा कंपनियों भारती एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया सेल्युलर द्वारा 2जी सेवा की दरों में 80 से 90 फीसदी की कटौती के बाद यह फैसला किया गया है।
दिलचस्प बात यह है कि 4जी की संशोधित दरें काफी हद तक संशोधित 3जी (जो बीते साल घटाई गई थीं) दरों के समान ही हैं। लेकिन कंपनियों ने कहा कि 3जी की दरों में कटौती की कोई संभावना नहीं है। बीते एक साल के दौरान 3जी उपभोक्ताओं की संख्या में खासी बढ़ोतरी देखने को मिली है, लेकिन सभी सेवाओं में इसकी हिस्सेदारी अभी तक महज 5 से 7 फीसदी ही है।
4जी दरों में कटौती महज उपभोक्ताओं को अपनी तरफ लुभाने का एक कदम नहीं हो सकता है, क्योंकि भारती एयरटेल भारत की एक मात्री 4जी सेवा देने वाली कंपनी है। साथ ही कंपनी महज चार सेवा क्षेत्रों बेंगलूर, कोलकाता, पुणे और चंडीगढ़ में कुछ हजार ग्राहकों को ही यह सेवा दे रही है। भले ही भारती ने अभी तक अपने उपभोक्ताओं की संख्या से संबंधित ब्योरा जारी नहीं किया है, लेकिन संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री मिलिंद देवड़ा ने सितंबर 2012 में लोकसभा में बताया कि कंपनी ने 4जी के लिए महज 3,180 उपभोक्ताओं के साथ करार किए हैं।
नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर एक प्रबंधन सलाहकार कंपनी के एक विश्लेषक ने कहा, '4जी के लिए दरों में कटौती का फैसला सिर्फ उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए या वर्तमान 3जी उपभोक्ताओं को 4जी के लिए प्रोत्साहित करने के वास्ते नहीं किया गया है। भारती पहले से ही दरों के मामले में 4जी अपनी स्थिति मजबूत कर चुकी है। जब मुकेश अंबानी की रिलायंस जिओ 4जी (संभवत: अगले साल की शुरुआत में) सेवाएं पेश करेगी तो उसे बाजार के अनुरूप दरें रखनी पड़ेंगी। इस बात की काफी संभावना है कि रिलायंस जिओ के आगाज के बाद उसे फिर से अपनी कीमतों में संशोधन करना पड़ेगा।Ó
हालांकि यह पहली बार नहीं है कि कंपनियां अपनी डाटा दरों में संशोधन कर रही हैं। इस साल जनवरी में भारती एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया सेल्युलर ने 2जी डाटा दरों में 25 फीसदी का इजाफा किया था, जो दूरसंचार कंपनियों की कुल आमदनी में लगभग 4 फीसदी का योगदान करती है। वहीं कंपनियों में 3जी की कीमतों में कोई कटौती नहीं की थी।
अब भारती एयरटेल की 4जी डाटा दरें 450 रुपये से शुरू होती हैं, जिस कीमत पर कंपनी इस सेवा की 2जीबी पैक की पेशकश करती है। अन्य मासिक 4जी प्लान 650 रुपये में 3 जीबी, 750 रुपये में 4 जीबी, 999 रुपये में 10 जीबी, 1,299 रुपये में 12 जीबी, 1,449 रुपये में 15 जीबी, 2,049 रुपये में 25 जीबी, 2,999 रुपये में 45 जीबी और 4,799 रुपये में 80 जीबी शामिल हैं। लेकिन बड़ी संख्या में उपभोक्ता सस्ते प्लान की ओर आकर्षित होते हैं, जिसमें मुफ्त में फिल्में और गेम उपलब्ध नहीं हैं। एयरटेल मासिक 999 रुपये से ऊपर के प्लान में ही एंटरटेनमेंट लाइब्रेरी की सुविधा देती है।
में 70 से 80 फीसदी तक की कटौती कर दी थी।
दरों में कटौती के साथ ही 4जी में 10जीबी पैक की कीमत महज 999 रुपये प्रति महीने होगी, जबकि एयरटेल 3जी पर इस पैक के लिए 1,500 रुपये महीने वसूलती है। जहां अब 4जी पर 3जीबी पैक की नई कीमत 650 रुपये होगी, वहीं एयरटेल 3जी में 3.1 जीबी के पैक के लिए 675 रुपये वसूलती है।
भारती एयरटेल ने एक बयान में कहा कि दरों में कटौती के बाद 4जी पर उसका 2 जीबी का डाटा पैक 450 रुपये का पड़ेगा। इसी तरह 3जी में 2 जीबी का डाटा पैक 450 रुपये का आता है।
एक सप्ताह पहले शीर्ष मोबाइल सेवा कंपनियों भारती एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया सेल्युलर द्वारा 2जी सेवा की दरों में 80 से 90 फीसदी की कटौती के बाद यह फैसला किया गया है।
दिलचस्प बात यह है कि 4जी की संशोधित दरें काफी हद तक संशोधित 3जी (जो बीते साल घटाई गई थीं) दरों के समान ही हैं। लेकिन कंपनियों ने कहा कि 3जी की दरों में कटौती की कोई संभावना नहीं है। बीते एक साल के दौरान 3जी उपभोक्ताओं की संख्या में खासी बढ़ोतरी देखने को मिली है, लेकिन सभी सेवाओं में इसकी हिस्सेदारी अभी तक महज 5 से 7 फीसदी ही है।
4जी दरों में कटौती महज उपभोक्ताओं को अपनी तरफ लुभाने का एक कदम नहीं हो सकता है, क्योंकि भारती एयरटेल भारत की एक मात्री 4जी सेवा देने वाली कंपनी है। साथ ही कंपनी महज चार सेवा क्षेत्रों बेंगलूर, कोलकाता, पुणे और चंडीगढ़ में कुछ हजार ग्राहकों को ही यह सेवा दे रही है। भले ही भारती ने अभी तक अपने उपभोक्ताओं की संख्या से संबंधित ब्योरा जारी नहीं किया है, लेकिन संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री मिलिंद देवड़ा ने सितंबर 2012 में लोकसभा में बताया कि कंपनी ने 4जी के लिए महज 3,180 उपभोक्ताओं के साथ करार किए हैं।
नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर एक प्रबंधन सलाहकार कंपनी के एक विश्लेषक ने कहा, '4जी के लिए दरों में कटौती का फैसला सिर्फ उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए या वर्तमान 3जी उपभोक्ताओं को 4जी के लिए प्रोत्साहित करने के वास्ते नहीं किया गया है। भारती पहले से ही दरों के मामले में 4जी अपनी स्थिति मजबूत कर चुकी है। जब मुकेश अंबानी की रिलायंस जिओ 4जी (संभवत: अगले साल की शुरुआत में) सेवाएं पेश करेगी तो उसे बाजार के अनुरूप दरें रखनी पड़ेंगी। इस बात की काफी संभावना है कि रिलायंस जिओ के आगाज के बाद उसे फिर से अपनी कीमतों में संशोधन करना पड़ेगा।Ó
हालांकि यह पहली बार नहीं है कि कंपनियां अपनी डाटा दरों में संशोधन कर रही हैं। इस साल जनवरी में भारती एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया सेल्युलर ने 2जी डाटा दरों में 25 फीसदी का इजाफा किया था, जो दूरसंचार कंपनियों की कुल आमदनी में लगभग 4 फीसदी का योगदान करती है। वहीं कंपनियों में 3जी की कीमतों में कोई कटौती नहीं की थी।
अब भारती एयरटेल की 4जी डाटा दरें 450 रुपये से शुरू होती हैं, जिस कीमत पर कंपनी इस सेवा की 2जीबी पैक की पेशकश करती है। अन्य मासिक 4जी प्लान 650 रुपये में 3 जीबी, 750 रुपये में 4 जीबी, 999 रुपये में 10 जीबी, 1,299 रुपये में 12 जीबी, 1,449 रुपये में 15 जीबी, 2,049 रुपये में 25 जीबी, 2,999 रुपये में 45 जीबी और 4,799 रुपये में 80 जीबी शामिल हैं। लेकिन बड़ी संख्या में उपभोक्ता सस्ते प्लान की ओर आकर्षित होते हैं, जिसमें मुफ्त में फिल्में और गेम उपलब्ध नहीं हैं। एयरटेल मासिक 999 रुपये से ऊपर के प्लान में ही एंटरटेनमेंट लाइब्रेरी की सुविधा देती है।