नवगछिया की एक अदालत में 20 मई सोमवार को हत्या के दो अभियुक्तों लालों मण्डल पिता सूर्य नारायण मण्डल, सूर्य नारायण मण्डल पिता स्व0 हरी बोल मण्डल ने आत्मसमर्पण कर दिया |
जानकारी के अनुसार इन दोनों पर वर्ष 2010 में रामदेव मण्डल की हत्या का आरोप है | जो आरोप भी इसी दिन नवगछिया की अदालत में साबित हो गया है | जिसपर सजा 31 मई को सुनाई जा सकती है |
जानकारी के अनुसार इन दोनों पर वर्ष 2010 में रामदेव मण्डल की हत्या का आरोप है | जो आरोप भी इसी दिन नवगछिया की अदालत में साबित हो गया है | जिसपर सजा 31 मई को सुनाई जा सकती है |