ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बिहार इंटर साइंस का रिजल्ट घोषित

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने गुरुवार को इंटर साइंस के नतीजे घोषित कर दिये. समिति के अध्यक्ष राजमणि प्रसाद सिंह ने बताया कि इस परीक्षा में भाग लेने वाले कुल 3 लाख 32 हजार 650 छात्र-छात्राओं में 91.87 फीसदी सफल रहे.

छात्रों के मुकाबले सफल होने वाली छात्राओं का प्रतिशत अधिक रहा. इंटर सायंस में 51.22 फीसदी छात्रों ने प्रथम, 39.57 फीसदी ने द्वितीय और 0.94 फीसदी ने तृतीय स्थान हासिल किया. 07.37 फीसदी छात्र असफल रहे जबकि 1460 छात्र-छात्राओं का रिजल्ट लंबित रखा गया है. ( रिजल्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें |)
पटना की जूही बनी स्टेट टॉपर
अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि सर गणोश दत्त मेमोरियल कॉलेज, न्यू वेस्ट बेली रोड पटना की छात्रा जूही 420 अंकों के साथ स्टेट टॉपर रही. एसएस 108 एमआरजेडीआइ कॉलेज, विष्णुपुर, बेगूसराय के रौशन कुमार 417 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर जबकि वीआर कॉलेज कीरतपुर, भगवानपुर, वैशाली की वर्षा और बीएम कॉलेज, हवेली खड्गपुर, मुंगेर के शेखर सुमन 416 अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहे.
चौथा स्थान एमके कॉलेज, भुतही, सीतामढ़ी के राहुल राज को मिला. पांचवें स्थान पर बीएसएसएन इंटर कॉलेज, देव, औरंगाबाद की आस्था रही. 412 अंकों के साथ वारसी कॉलेज, पांडेय गंगौत, नवादा के कुमार अभिनंदन, इंटर मथुरासिनी महाविद्यालय, रजौली नवादा की शालिनी और आइजीआरएलएसएन कॉलेज, जितवारिया, समस्तीपुर की सोनल अग्रवाल संयुक्त रुप से छठे स्थान पर रही. वाइएनपी इंटर कॉलेज, रानीगंज, अररिया के आदर्श अमन ने सातवां स्थान हासिल किया. आठवें स्थान पर चार छात्र-छात्रओं को जगह मिली. इनमें वीआर कॉलेज, कीरतपुर, भगवानपुर, वैशाली के ललित कुमार, डीएवी कॉलेज, सीवान की मोनिका कुमारी, गोरख सिंह कॉलेज, महाराजगंज, सीवान की रुपम कुमारी व एसएस 108 एमआरजेडीआइ कॉलेज, विष्णुपुर, बेगूसराय की शिल्पी कुमारी शामिल रहीं. नौवें स्थान पर भी तीन छात्रों गुलाब मेमोरियल कॉलेज, बेतिया, प. चंपारण के मो शाहिद, गोरख सिंह कॉलेज, महाराजगंज, सीवान की रितिका राज व एसएस 108 एमआरजेडीआइ कॉलेज, विष्णुपुर, बेगूसराय के रंजन कुमार को जगह मिली. टॉप टेन में 10 वें स्थान पर एमबीबीएल इंटर कॉलेज, मुजफ्फरपुर के नीरज कुमार, एसकेएमआरडीडी कॉलेज, बिदुपुर बाजार, वैशाली के हेमंत कुमार और एसकेएमआरडीबी कॉलेज, भलुई, वैशाली के अमित रंजन ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी.
परीक्षा में सम्मिलित
कुल छात्र : 2 लाख 77 हजार 231
कुल छात्राएं : 84 हजार 818
कुल संख्या : 03 लाख 62 हजार 049
अनुपस्थित : 6533
निष्कासित छात्र : 1080
उत्तीर्ण हुए      परीक्षार्थी                        प्रतिशत
प्रथम श्रेणी : 01 लाख 85 हजार 436        51.22
द्वितीय श्रेणी : 01 लाख 43 हजार 259        39.57
तृतीय श्रेणी : 03 हजार 386                0.94
कुल उत्तीर्ण :  03 लाख 32 हजार 650        91.87
कुल उत्तीर्ण छात्र : 02 लाख 53 हजार 553        91.45
कुल उत्तीर्ण छात्र : 79 हजार 097                93.25
कुल असफल : 26 हजार 684                7.37
लंबित परीक्षाफल : 1460                        0.40