ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सड.क दुर्घटना में एक की मौत, दूसरा घायल

नवगछिया थाना क्षेत्र के मक्खातकिया निवासी जयराम शर्मा के पुत्र नंद किशोर की सड.क दुर्घटना में मौत हो गयी. वह अपने ससुराल लोगांय (गोराडीह थाना क्षेत्र) में एक शादी समारोह में गया था.

बरारी पुलिस को बुधवार को परिजनों ने बताया कि उसकी मोटरसाइकिल पर स्थानीय ग्रामीण टुनटुन शर्मा भी था. टुनटुन को प्राइवेट क्लिनिक में उपचार कराया गया, जबकि नंद किशोर की मौत जेएलएनएमसीएच में उपचार के दौरान हो गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.