नवगछिया पुलिस जिला क्षेत्र में अज्ञात लोगों के शव मिलने का अंतहीन सिलसिला अब भी जारी है | इस बार भी यह अज्ञात शव एक युवक का है | जो रंगरा सहायक थाना क्षेत्र की मुरली पंचायत अंतर्गत चंद्रखरा गाँव के
सड.क किनारे 14 मई मंगलवार को एक युवक का शव मिला |
शव को देखने से ऐसा लगता है कि युवक की हत्या सोमवार की रात की गयी होगी. उसके बायें कान में खून लगा था एवं सर में भी जख्म हैं. इससे लगता है हत्या पीट-पीट कर की गयी है. मृत युवक नीले रंग की जींस, नीले-काले रंग का टी-शर्ट पहने है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना रंगरा पुलिस को दी.
नवगछिया एसपी शेखर कुमार, एसडीपीओ रामाशंकर राय, रंगरा ओपी थानाध्यक्ष एस वैद्यनाथन, गोपालपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार मौके पर पहुंचे एवं लोगों से पूछताछ की. शव की शिनाख्त नहीं होने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया लाया गया. रंगरा थानाध्यक्ष एस वैद्यनाथन ने कहा कि शव को शिनाख्त के लिए 72 घंटे तक सुरक्षित रखा जायेगा.
वहीं कुछ ग्रामीणों ने बताया कि यहां मंगलवार की दोपहर तक शव नहीं था. कुछ लोगों ने यह भी बताया कि दोपहर बाद करीब एक बजे एक लाल रंग की मैजिक वैन मुरली की तरफ से आयी थी और यहीं से फिर लौट गयी थी. आशंका है इसी वाहन से शव को उक्त स्थल पर फेंका गया है. वाहन के एक ओर बैनर भी लगा हुआ था. वहीं मुरली पंचायत के गांव के लोगों ने बताया कि करीब एक बजे एक मैजिक वाहन चंद्रखरा की ओर गया था. फिर कुछ ही देर में बड़ी तेजी से मुरली होते हुए राजमार्ग की ओर चला गया.