ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

क ख ग घ पढ़ी लिहो हे बहिना, अंगूठा निशान नहीं दिहो हे

क ख ग घ पढ़ी लिहो हे बहिना, अंगूठा निशान नहीं दिहो हे | यह साक्षर गीत प्रसतूत किया था सीआरसी नवगछिया रुक्मिणी कुमारी ने | मौका था नवगछिया प्रखण्ड मुख्यालय स्थित प्रखण्ड कालोनी
मध्य विद्यालय में आयोजित अक्षर मेला का | जो रविवार को आयोजित किया गया था |

बिहार सरकार द्वारा चलाये जा रहे महादलित, अल्प संख्यक एवं अति पिछड़ा वर्ग की महिलाओं  को साक्षर एवं जागरूक बनाने के लिए भागलपुर जिला के नवगछिया प्रखण्ड अंतर्गत प्रखण्ड कालोनी मध्य विद्यालय नवगछिया में अक्षर मेला का आयोजन किया गया | जिसका उदघाटन वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बिनोद यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया | जहां मौके पर उन्होने कहा कि अब समय आ गया है साक्षर होने का | निरक्षर नहीं रहना है | पढ़ना लिखना है तथा औरों को भी पढ़ाना है |
मौके पर आयोजित अक्षर दौड़, कुर्सी दौड़, अनुभव, रंगोली इत्यादि प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली महिलाओं को पुरस्कृत भी किया | जहां कार्यक्रम समन्वयक विद्यानंद सिंह, लेखा समन्वयक मिथिलेश कुमार, प्रेरक नरेंद्र कुमार सिंह तथा केआरपी कैलाश चौधरी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय कुमार, फुलचंद मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक हरि किशोर झा, मृत्युंजय कुमार सहित शक्ति कुमार रजक, मो0 मुख्तार, हाज़रा खातून, गोविंद कुमार, रंजन कुमार, राजेश कुमार आदि टोला सेवक और तालीमी मरकज के शिक्षा स्वयं सेवक मौजूद थे |
अक्षर मेला मे आयोजित अनुभव प्रतियोगिता में नुशरत खातून, पार्वती देवी और इंदू देवी ने क्रमशः  प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया  | वहीं पाठ पढ़ने में गौरी देवी, नुशरत खातून और दिया खातून ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया |  इसके साथ ही अक्षर दौड़ प्रतियोगिता में गौरी देवी, रूमा देवी और पूजा देवी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया | तो कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता के दौरान नशीमा खातून, मुन्नी खातून और जुबेड़ा खातून ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया |मौकेपर ही आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में लीला देवी  को प्रथम और बबीता देवी  को द्वितीय तथा किरण कुमारी को तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया |