ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

फूटबाल प्रतियोगिता : बिहपुर ने नवगछिया को दो गोल से हराया

नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत बिहपुर मैदान में क्रीडा भारती के तत्वावधान में आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता के दौरान बिहपुर ने नवगछिया को दो गोल से हराकर विजयी कप पर कब्जा जमाया | रविवार को
सम्पन्न हुई इस प्रतियोगिता के दौरान पहले हाफ में बिहपुर के खिलाड़ियों ने दो गोल किये | जबकि नवगछिया के खिलाड़ी एक भी गोल नहीं कर सके |
इस फुटबाल प्रतियोगिता के दौरान बिहपुर के पिंटु कुमार ने ही दोनों गोल कर बेस्ट खिलाड़ी का खिताब अपने नाम कर लिया | इस खेल का उद्घाटन नवल किशोर महंत एवं एकलव्य पब्लिक स्कूल के प्राचार्य मिथिलेश मिश्रा के द्वारा संयुक्त रूप से किया | जहां मुख्य अतिथि प्रो0 भोला कुवर, भाजपा प्रखण्ड अध्यक्ष लक्षमण चौधरी, महामंत्री गोपाल चौधरी, कबड्डी संघ के सचिव गौरम कुमार प्रीतम, नेट बॉल सचिव कर्रार खान, क्रिकेट खिलाड़ी  अजय कुमार, लाल मोहन, सहित क्रीडा भारती के उप सचिव मणि भूषण शर्मा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे | जहां रेफरी की भूमिका में रंजीत कुमार थे | मौके पर पुराने खिलाड़ियों ने नए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया |