ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

कदवा में जम कर गोलीबारी, बदले गए ओपी प्रभारी

कोसी पार कदवा में सोमवार की देर रात करीब 11 बजे दो पक्षों में जम कर गोलीबारी हुई. गोलीबारी से पूरा  गांव स्तब्ध हो गया.  इस घटना के बाद नवगछिया एसपी शेखर कुमार ने कदवा ओपी प्रभारी
वासुदेव प्रसाद सिंह को निलंबित कर दिया है. कदवा ओपी का तत्काल प्रभार नवगछिया थाना में कनीय अवर निरीक्षक पद पर तैनात अनि अम्बलन टोपनो को दिया गया है. वह बुधवार को कदवा थाने का प्रभार लेंगे.
जानकारी के अनुसार गोली की आवाज कचहरी टोला की ओर से आ रही थी. जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक गोलीबारी शांत हो चुकी थी. 50 चक्र से अधिक गोली चलने की बात कही जा रही है. हालांकि गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इस घटना के बाद नवगछिया एसपी शेखर कुमार ने कदवा ओपी प्रभारी वासुदेव प्रसाद सिंह को निलंबित कर दिया है.
मंगलवार की सुबह नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामाशंकर राय ने कदवा गांव के कुछ लड.कों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पुलिस अब तक यह पता लगाने में असफल रही है कि गोली किन लोगों के बीच चली है. होली के दिन सालिक राय और गोपाल सिंह के सर्मथकों के बीच गोलीबारी हुई थी. इस घटना की प्राथमिकी भी कदवा थाने में दर्ज करायी गयी थी. पुलिस को आशंका है कि फिर इन्हीं दो पक्षों के बीच गोली बारी हुई होगी. गोलीकांड के बाबत किसी ने प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है.
जानकारी के अनुसार कदवा ओपी थाना में पिछली बार के गोली कांड की प्राथमिकी गोपाल सिंह और सालिक राय के पक्षों द्वारा दर्ज करायी गयी थी. उस घटना के बाद नवगछिया एसपी ने कदवा ओपी के थानाध्यक्ष वासुदेव प्रसाद सिंह को सतर्क रहने और गोली कांड में शामिल लोगों के विरुद्ध कड.ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. साथ ही इस तरह की घटना न हो इसके लिए भी पूर्व की कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. लेकिन एक बार फिर गोली कांड की पुनरावृत्ति होने से थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया. कदवा ओपी का तत्काल प्रभार नवगछिया थाना में कनीय अवर निरीक्षक पद पर तैनात अनि अम्बलन टोपनो को दिया गया है. वह बुधवार को कदवा थाने का प्रभार लेंगे. पुलिस के वरीय पदाधिकारियों ने इस घटना को गंभीरता से लिया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना के तह में जलकर विवाद है. अगर समय से इस दो पक्षीय संघर्ष पर निरोधात्मक कार्रवाई नहीं की गयी तो क्षेत्र में खूनी हिंसा का दौर शुरू हो सकता है. सूत्र यह भी कह रहे हैं कि दियारा में एक बार फिर संगठित अपराध सर उठा रहा है.