नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरली गाँव के समीप मंगलवार की रात एक अनियंत्रित ट्रक के एक घर में घुस जाने के कारण मौके पर ही एक बालक की मौत हो गयी |
जानकारी के अनुसार मुरली गाँव के समीप एनएच से कुछ दूरी पर बौकू कुमार सिंह के पुत्र बिनोद कुमार (18वर्ष) खाट पर सोया हुआ था | जहां पुर्णिया की ओर से आ रही BR 11 F 4421 नंबर की एक खाली ट्रक अनियंत्रित वेग से आकर पलट गयी | जिसकी वजह से मौके पर ही बिनोद कुमार की मौत हुई बताई गयी | मौके पर ड्राइवर भागने में सफल रहा |
जानकारी के अनुसार मुरली गाँव के समीप एनएच से कुछ दूरी पर बौकू कुमार सिंह के पुत्र बिनोद कुमार (18वर्ष) खाट पर सोया हुआ था | जहां पुर्णिया की ओर से आ रही BR 11 F 4421 नंबर की एक खाली ट्रक अनियंत्रित वेग से आकर पलट गयी | जिसकी वजह से मौके पर ही बिनोद कुमार की मौत हुई बताई गयी | मौके पर ड्राइवर भागने में सफल रहा |