पहली जून के बाद जैसे ही एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग होगी वैसी ही उपभोक्ता के
अकाउंट में 435 रुपए डाल दिए जाएंगे। बाकी का पैसा सिलेंडर की डिलिवरी होने
पर मिलेगा। ये पैसा उन्हीं लोगों के अकाउंट में जाएगा,
जिनके पास आधार नंबर हो और वो बैंक से कनेक्ट हो, जिनके पास आधार नंबर नहीं है, उन्हें 3 महीने तक सब्सीडाइज्ड सिलेंडर मिलता रहेगा।
पहली सितंबर के बाद केवल उन्हीं उपभोक्ताओं को सब्सिडाइज्ड सिलेंडर मिलेगा, जिनके पास आधार नंबर होगा और वो बैंक से कनेक्ट होगा। वैसे फिलहाल ये सुविधा केवल 20 जिलों के लिए है जिनमें डीबीटी शुरू हो रही है। ये जिले हैं- अनंतपुर, चित्तुर, ईस्ट गोदवारी, हैदराबाद, दमनद्वीप, नॉर्थ गोआ, बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, और हिमांचल प्रदेश में उना इसके अलावा कर्नाटक के मैसूर और तमकुर में भी ये सुविधा होगी।
जिनके पास आधार नंबर हो और वो बैंक से कनेक्ट हो, जिनके पास आधार नंबर नहीं है, उन्हें 3 महीने तक सब्सीडाइज्ड सिलेंडर मिलता रहेगा।
पहली सितंबर के बाद केवल उन्हीं उपभोक्ताओं को सब्सिडाइज्ड सिलेंडर मिलेगा, जिनके पास आधार नंबर होगा और वो बैंक से कनेक्ट होगा। वैसे फिलहाल ये सुविधा केवल 20 जिलों के लिए है जिनमें डीबीटी शुरू हो रही है। ये जिले हैं- अनंतपुर, चित्तुर, ईस्ट गोदवारी, हैदराबाद, दमनद्वीप, नॉर्थ गोआ, बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, और हिमांचल प्रदेश में उना इसके अलावा कर्नाटक के मैसूर और तमकुर में भी ये सुविधा होगी।