ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

कुख्यात सरजन यादव को 22 वर्ष बाद मिली 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा

नवगछिया स्थित व्यवहार न्यायालय के अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी धीरज मिश्रा की अदालत ने 20 मई सोमवार को नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत भवनपुरा गाँव के निवासी कुख्यात सरजन यादव को 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
सुनाई है | इस मामले में सरकार की ओर से अभियोजन पक्ष में राम बदन चौधरी ने भाग लिया |
जानकारी के अनुसार सरजन यादव पर 6 दिसंबर 1991 को झंडापुर निवासी राजेश चौधरी पिता तुलो चौधरी के कोसी दियारा स्थित एक बासा में आग लगाने और राजेश चौधरी को बांध कर पीटने का आरोप था | जिसे लेकर बिहपुर थाना कांड संख्या 198/91 भादवि की धारा 435 के तहत मामला दर्ज हुआ था |