ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया सहित भागलपुर जिला में मनेगा रबी महोत्सव

नवगछिया सहित पूरे भागलपुर जिला में 10 अप्रैल से रबी महोत्सव मनाया जायेगा | इसके लिए जिला कृषि विभाग ने प्रखंडवार रबी महोत्सव की तिथि घोषित कर दी है।
हरी चादर योजना अंतर्गत किसानों के बीच मूंग, मक्का व ढ़ैंचा फसलों के प्रत्यक्षण को लेकर उपादान व अनुदान का वितरण शिविर में किया जाएगा। अधिक से अधिक किसानों को इस योजना का लाभ मिले, इसके लिए एक किसान को एक एकड़ के लिए ही बीज दिया जाएगा। महोत्सव की सफलता के लिए विभाग ने एक दल का भी गठन किया है ताकि कार्यक्रम का पर्यवेक्षण व अनुश्रवण बेहतर ढंग से हो सके।
इस योजना के तहत 10 अप्रैल को नारायणपुर, बिहपुर, 11 अप्रैल को खरीक, नवगछिया, 12 अप्रैल को इस्माइलपुर, गोपालपुर, 13 अप्रैल - रंगरा, पीरपैंती, 14 अप्रैल - कहलगांव, सन्हौला, 15 अप्रैल -सबौर, नाथनगर, 16 अप्रैल - जगदीशपुर, गोराडीह, 17 अप्रैल - सुल्तानगंज, शाहकुंड में रबी महोत्सव मनाया जायेगा |