ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में निकली साईं बाबा की सवारी

नवगछिया में बुधवार को  साईं बाबा की पालकिनुमा आकर्षक सवारी निकाली गयी | जो शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से होकर गुजरते हुए हरी महाराज ठाकुरबाड़ी तक पहुंची |

इस खास सवारी के साथ साथ कई निशान भी शामिल थे | जिसके साथ दर्जनों बच्चे एवं कई प्रमुख लोग भी शामिल देखे गये | इस खास सवारी के साथ साईं नाम भजन का डीजे भी था |